महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड


महालक्ष्मी किट आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने से पूर्व निम्न निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें :-

  1. 1. आवेदन फार्म में सभी जानकारी पूर्ण रूप से सही भरें, अधूरी एवं गलत जानकारी भरने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  2. 2. यह योजना केवल उत्तराखण्ड राज्य के मूल/स्थायी महिलाओं हेतु ही मान्य है ।
  3. 3. महालक्ष्मी किट हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के समय आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करने आवश्यक है।
  4. 4. प्रत्येक अपलोड किए जाने वाले प्रमाण पत्र का साइज 200 KB से अधिक का न हो व स्पष्ट रूप से पठनीय हो । प्रमाण पत्र अपठनीय होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की होगी।
  5. 5. यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी है । किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  6. 6. यह योजना समय-समय पर जारी शासनादेशो के अनुरूप संचालित होगी।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड

Step 1: Personal Information


Step 2:- Family Members Information


क्र0 सदस्य का नाम लाभार्थी महिला से संबंध आधार संख्या शिक्षा व्यवसाय
1.
2.
3.

Step 3:- Other Information


Step 4:- Upload Documents